Breaking NewsNational

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गंभीर, एम्स ने जारी की दूसरी मेडिकल बुलेटिन

नई दिल्ली : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। बता दें कि पिछले 9 हफ्ते से वो एम्स में भर्ती हैं। गुरुवार सुबह 11 बजे एम्‍स की तरफ से जारी किए गए दूसरे मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि शाम करीब 7 बजे अटल बिहारी वाजपेयी के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर तीसरा मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है।



गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक एम्‍स के बाहर से भीड़ को हटा दिया गया और मीडियाकर्मियों को एम्‍स के अंदर आने के लिए कह दिया गया। एम्‍स के बाहर से पुलिस की तरफ से गाडि़यों को हटा दिया गया। सबसे पहले अटलजी के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को दी गई। उधर, बीजेपी ने अपने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वहीं, कृष्‍णा मेनन मार्ग स्थित वाजपेयी के आवास पर उनका परिवार और रिश्‍तेदार मौजूद हैं। दिल्‍ली पुलिस के आला अफसर उनके घर पहुंचे हैं।



सुबह करीब 8.50 बजे बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्‍स पहुंचे। उनसे पहले गुरुवार सुबह उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू एम्‍स पहुंचे और उन्‍होंने पूर्व पीएम का हालचाल जाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में एम्‍स पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, दिल्‍ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भी वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्‍स पहुंचने वाले हैं।


Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close