Breaking NewsGadgets
रक्षाबंधन के अवसर पर BSNL अपने ग्राहकों को दे रहा अनलिमिटेड कालिंग और फ्री डेटा, इस तरह उठायें लाभ
नई दिल्ली : त्योहारों के मद्देनज़र अक्सर हीं टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक ऑफर का लाभ देती है। ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए अब BSNL ने भी आकर्षक ऑफर लांच करने शुरू कर दिए है। रक्षाबंधन को देखते हुए बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कालिंग और फ्री डेटा का धमाकेदार ऑफर पेश किया है। अगर आप भी बीएसएनएल के यूजर हैं, तो इस ऑफर का इस तरह से लाभ उठा सकते हैं।
रक्षाबंधन के इस खास मौके पर भारत संचार निगम लिमिटेड ने राखी पे सौगात ऑफर पेश किया है। इस प्लान के तहत 74 रुपये में 74 रुपये का टॉकटाइम और 1 जीबी डाटा मिल रहा है। साथ ही बीएसएनल के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। वहीं दूसरे टॉकटाम के रूप में मिल रहे 74 रुपये का इस्तेमाल दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग में किया जा सकेगा। इस प्लान की वैधता 5 दिनों की है।