Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
बहन ने भाई पर लगाया मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप
नोएडा : सेक्टर 22 चौड़ा सादतपुर गांव में एक बहन ने अपने भाई पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़ता का आरोप है कि उसका भाई आए दिन उसके साथ मारपीट और गाली गलौच करता है। युवती की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक रेखा (बदला हुआ नाम) चौड़ा सादतपुर गांव में रहती है। वह सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में काम करती है। युवती का आरोप है कि उसका भाई जोगिंद्र नशे का आदि है। वह उसके साथ आए दिन मारपीट और गाली गलौच करता है। युवती का आरोप है कि रविवार रात वह घर पर अकेली थी। तभी जोगिंद्र नशे की हालत में कमरे में घुस आया। जोगिंद्र घर में रखा सामान इधर-उधर फेंकने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौच की। आरोपी ने जाते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती ने अपने भाई द्वारा मारपीट व उसके अत्याचार से छुटकारा पाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी युवक फरार चल रहा है।