Breaking NewsNationalPoliticsState
चुनावी रैली में बोले BJP विधायक – सरकार बनने पर सभी मदरसों को करेंगे बंद

नई दिल्ली : कर्णाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और जमकर चुनाव प्रचार किए जा रहे हैं। सभी पार्टियों द्वारा मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए तमाम तरह के दावे व वादे किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी विधायक ने सरकार बनने पर प्रदेश के सभी मदरसों को बंद करने का एलान कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।
दरअसल, बेलगावी में बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने अपने भाषण के दौरान एक विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी राज्य में सत्ता में वापस आती है, तो हम असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की तरह ही कर्नाटक में मदरसों को बंद कर देंगे। बता दें कि इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कर्नाटक के बेलगावी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बांग्लादेश के लोग असम आते हैं और हमारी सभ्यता और संस्कृति के लिए खतरा पैदा करते हैं।
शिवाजी महाराज गार्डन में एक रैली को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा था कि मैंने 600 मदरसों को बंद कर दिया है और मेरा इरादा सभी मदरसों को बंद करने का है क्योंकि हम मदरसे नहीं चाहते। हम स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय चाहते हैं। मुख्यमंत्री सरमा ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कभी दिल्ली के शासक मंदिरों को तोड़ने की बात करते थे, लेकिन आज पीएम मोदी के शासन में, मैं मंदिरों के निर्माण की बात कर रहा हूं। यह नया भारत है। कांग्रेस इस नए भारत को कमजोर करने का काम कर रही है। कांग्रेस नए मुगलों का प्रतिनिधित्व कर रही है।