Breaking NewsNational
आम लोगों को महंगाई से मिली बड़ी राहत, LPG Cylinder की कीमतों में हुई कटौती
नई दिल्ली : आम लोगों को महंगाई से निजात दिलाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों का अब असर दिखने लगा है। खाद्य पदार्थों से लेकर अन्य दैनिक जरूरतों के सामानों की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे लोगों को महंगाई से राहत मिली है। वही अब सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत देते हुए एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में कटौती की है। आपको बता दें कि ये कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई है।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में अलग-अलग शहरों में बदलाव हुए हैं। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 83.5 रुपए की कमी हुई है और अब सिलेंडर के दाम 1773 रुपए हो गया है। एक मई 2023 को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1103 रुपए थे जो आज भी बरकरार है।
19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता होकर दिल्ली में 1773 रुपए का हो गया है तो कोलकाता में 1875.50 रुपए, मुंबई में 1725, चेन्नई में 1937 रुपए का हो गया है। चेन्नई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 2021.50 रुपए से 84.50 रुपए कम होकर 1937 रुपए का हो गया है। पटना की बात करें तो यहां 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2037 रुपए हैं, जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 12-1 रुपए है। जयपुर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1796 रुपए का है जबकि घरेलू सिलेंडर 1106.50 रुपए का है। इंदौर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1877 का, घरेलू 1131 रुपए का है।