Ballia Boat Accident : गंगा नदी में नाव पलटने से दो दर्ज़न लोग डूबे, 4 लोगों के शव बरामद

बलिया : यूपी के बलिया जिले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब यहां गंगा नदी में एक नाव पलट गई। हादसा जिले के फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गया घाट पर हुआ। बताया जा रहा है कि नाव पलटने से करीब दो दर्जन लोग नदी में डूब गए, जिनमें से 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हैबतपुर नरेंद्र राय के अनुसार नाव की उचित व्यवस्था नहीं थी। सोमवार को मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी में नाव हादसा हो गया है। अभी गोताखोर के मौके पर पहुंचने की सूचना आई है।
प्रशासन के साथ स्थानीय लोग बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। वहीं पीपा पुल बंद कर दिया गया है, ताकि कोई दिक्कत ना हो। वहीं सीएमएस जिला अस्पताल के अनुसार चार महिलाओं की मौत हुई है। मुंडन संस्कार के दौरान माल्देपुर मोड़ के पास हैबतपुर घाट में नाव गंगा नदी में पलट गई।