Breaking NewsDelhi & NCRNoida
Noida के सेक्टर-18 में अवैध अतिक्रमण पर चला Authority का बुलडोज़र, नर्सरी और कैंटीन को किया ध्वस्त
नोएडा : यूपी के हाईटेक सिटी नोएडा के सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ माल के पास लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर नोएडा विकास प्राधिकरण का बुलडोज़र चला है। प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई करते हुए इन अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया गया है। हालाँकि प्राधिकरण की इस कार्रवाई को लोगों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि मामला हाई कोर्ट में है फिर भी प्राधिकरण ने इस तरह उन्हें हटाने की कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ माल के पास नर्सरी और कैंटीन को तोड़ा है। नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ माल के पास अतिक्रमण कर नर्सरी और कैंटीन का निर्माण कर लिया गया था। नोएडा प्राधिकरण ने इस पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया। जिस जमीन लोगों को अवैध कब्जा कर लिया गया था वह बेशकीमती है और करोड़ों की बताई जा रही है।
जिन लोगों का जमीन पर कब्जा है उन लोगों ने नोएडा विकास प्राधिकरण की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का विरोध किया है। उनका कहना है कि यह मामला हाईकोर्ट में हैं। फिर प्राधिकरण ने अवैध रूप से बुलडोजर चला दिया। उन्हें पहले न तो कोई सूचना ही दी गई और न ही किसी तरह का मुआवजा। उनका कहना है कि हमारे सारे सामान को नष्ट कर दिया गया है। वैसे कुछ लोग इस जमीन को किसानों का बता रहे है। बड़ी संख्या में किसान DLF मॉल के पास पहुंच गए हैं। किसानों ने नोएडा विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई के विरोध में धरना देने की घोषणा की है।