Breaking NewsPoliticsStateUttar Pradesh

कैराना उपचुनाव : बीजेपी को लगा बड़ा झटका, निर्दलीय प्रत्याशी ने RLD को दिया समर्थन

लखनऊ : कैराना में होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। कैराना में रालोद ने बीजेपी का खेल बिगाड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में देखना ये होगा कि रालोद की रणनीति से निपटने के लिए बीजेपी क्या पैंतरा आजमाती है। बता दें कि कैराना से निर्दलीय प्रत्याशी ने कंवर हसन ने राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के प्रत्याशी तबस्सुम को अपना समर्थन दे दिया है, जिससे सियासी समीकरण रालोद के पक्ष में जाता नज़र आ रहा है।


कांग्रेस नेता इमराज मसूद कई दिनों से कंवर हसन को समर्थन के लिए मनाने में लगे थे। इससे यह लगभग यह हो गया है कि अब कैराना में महागठबंधन बनाम बीजेपी की सियासी लड़ाई होगी। बता दें कि एसपी ने कैराना में राष्ट्रीय लोकदल (आरजेडी) से गठबंधन किया है। यहां के तबस्सुम समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं लेकिन वह आरएलडी के चुनाव चिह्न से चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी ने कैरना में दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा है। कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर 28 मई को वोटिंग होगी और मतगणना के लिए 31 मई की तारीख तय की गई है।


Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close