Breaking NewsNationalState
Accident On Jammu-Srinagar NH : यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत और 20 लोग घायल
नई दिल्ली : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ एक यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज़ चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बस में कुल 75 यात्री सवार थे, यह बस अमृतसर से कटरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान यह गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के बारे में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक चौधरी ने बताया कि पुलिस और अन्य टीम यहं आ गई हैं। एंबुलेंस को बुलाया गया था, जिसमे घायलो को अस्पताल भेजा गया। शवों को भी अस्पताल पहुंचाया गया है। एक क्रेन को यहां बुलाया गया है जो यह देखेगी कि बस के नीचे कोई दबा तो नहीं है।
सीआरएफ ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। हमे बताया गया है कि बस अमृतसर से आ रही थी। बस में बिहार के लोग सवार थे। शायद इन लोगों ने कटरा के रास्ते में अपना रास्ता खो दिया था।