Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
20 लाख के ईयरफोन चोरी के मामले का Noida Police ने किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार
नोएडा : दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा में हुई 20 लाख के ईयरफोन चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो दुकानदारों समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जल्दी अमीर बनने के चक्कर में इस घटना को अंजाम देने की बात कबूली है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
दरअसल, तीन दिन पहले सेक्टर-63 स्थित ओप्पो मोबाइल के लिए ईयरफोन बनाने वाले जियोलियन कंपनी में काम करने वाले तीन कर्मचारियों ने सुरक्षा गार्ड के साथ मिलकर गोदाम से 7200 ईयरफोन चोरी कर लिए थे। कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर सेक्टर-63 पुलिस ने केस दर्जकर महज 72 घंटे के भीतर वारदात में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल होने वाली कार और 6160 ईयरफोन बरामद कर लिए गए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने जल्द पैसे कमाने के फेर में वारदात करने की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने ईयरफोन को दिल्ली के प्रदीप नागपाल और रविश कुमार को बेचने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाने वाले रविश और प्रदीप को गिरफ्तार कर ईयरफोन बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि सबूत मिटाने के लिए दिनेश, अमरपाल और रजत ने सीसीटीवी कैमरे के साथ भी छेड़छाड़ की थी।
एसीपी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी के कुछ ईयरफोन को आरोपियों ने राहगीरों को 200 से 300 रुपये में मजबूरी बताकर बेच दिया। वैसे ईयरफोन की निर्माण लागत 150 और बाजार मूल्य 350 रुपये बताया जा रहा है। ईयरफोन किसने खरीदा, पुलिस उन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।