Breaking NewsCrimeUttar Pradeshउत्तर प्रदेश
Varanasi Airport के टॉयलेट से बरामद हुए सोने के 16 बिस्किट, एक करोड़ से अधिक है कीमत
वाराणसी : वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टॉयलेट से कस्टम विभाग की टीम ने सोने के 16 बिस्किट बरामद किए हैं। बरामद हुए सोने के बिस्किट की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.125 करोड़ रुपये बताई गई है। सोना बरामद करने के बाद अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
कस्टम टीम द्वारा सोने को जप्त कर लिया गया है और एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर शौचालय में सोना छिपाने वाले यात्री की पहचान की जा रही है। कस्टम विभाग के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि शारजाह से आने वाले किसी यात्री द्वारा शौचालय में सोना छुपाया गया था।
दरअसल, बुधवार को शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX 184 से आने वाले यात्रियों की सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी। यात्रियों की जांच पूरी हो जाने के बाद टीम शौचालय में भी रुटीन जांच करने पहुंची।
शौचालय में जांच पड़ताल के दौरान एक यूरिनल में काले रंग की प्लास्टिक में लावारिस पड़ा हुआ था। ऐसे में अधिकारियों द्वारा शौचालय की जांच पड़ताल की गई और फिर उसे कब्जे में ले लिया गया। टीम द्वारा जब उसे खोला गया तो उसमें से सोने के 16 बिस्किट बरामद हुए। बरामद बिस्कुट का वजन 1866.100 ग्राम और कीमत एक करोड़ बारह लाख बावन हज़ार पाँच सौ तिरासी रुपए बताया गया। सोना बरामद करने के बाद कस्टम टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शौचालय में जाने वाले यात्रियों की पहचान की जा रही है।