Delhi & NCRNoida

’15th Delhi State Wushu Championship 2017′ में नोएडा के पंचशील बालक इंटर कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम

नोएडा : दिनांक 24 अगस्त 2017 को अखिल भारत महासभा भवन, मंदिर मार्ग, दिल्ली में 15th Delhi State Wushu Championship 2017′ का आयोजन किया गया। Wushu एक विशेष प्रकार की फाइटिंग की कला है, जिसमें किक बॉक्सिंग की तरह ग्लव्स पहन कर लड़ना होता है।

इस चैंपियनशिप के अंतर्गत नॉएडा के सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इन्टर कॉलेज के 25 छात्रों ने हिस्सा लिया और अपनी फाइट स्किल का प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रोंज पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया। छात्रों ने 30 से 56 तक की विभिन्न वेट केटेगरी के अंतर्गत प्रतिभागिता की और बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किये।

गोल्ड मैडल जीतने वालों में कक्षा 6 से पवन भाटी, कक्षा 11 से राहुल प्रजापति, मौखिक कुमार और अभिषेक यादव तथा सिल्वर मैडल जीतने वालों में कक्षा 6 से नितिन अंचल, कक्षा 7 से प्रिंस पाल, कक्षा 11 से अमन तोमर और कक्षा 8 से अनिकेत कुमार सिंह तथा ब्रोंज मैडल जीतने वालों में कक्षा 6 से प्रिंस कुमार, कक्षा 11 से आकाश यादव शामिल रहे।

उपरोक्त सभी विजेता छात्रों को Delhi Amateur Wushu Association (DAWA) की तरफ से मैडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। छात्रों को उनके किक बॉक्सिंग के कोच ललित शर्मा ने प्रशिक्षित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन ने छात्रों की सराहना करते हुए उनकी इस उपलब्धि की मिसाल अन्य छात्रों के समक्ष पेश करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी साथ ही कोच ललित शर्मा के कुशल प्रशिक्षण व नेतृत्व की प्रशंसा की।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close