Uncategorized
हिंदू जनजागृति 21 मई को निकालेगा एकता फेरी
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा में हिंदू जनजागृति के संस्थापक डॉक्टर जयंत आठवलेजी के आगामी 18 मई को 75वें जन्म स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदू एकता फेरी का आयोजन किया जाएगा। यह एकता फेरी 21 मई को सेक्टर 19 के सनातन धर्म मंदिर से निकलेगी। हिंदू जनजागृति ने सेक्टर 11 के हनुमान मंदिर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमे हिन्दू जनजागृति समिति से अरविन्द गुप्ता व सनातन संस्था की कु० कृतिका खत्री ने पत्रकारों को बताया कि संस्था के संस्थापक डॉक्टर जयंत आठवलेजी का 75वां जन्म स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जन्म स्थापना दिवस का कार्यक्रम 28 मई तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें 21 मई को शाम 6 बजे से सेक्टर 19 के सनातन धर्म मंदिर से एक हिंदू एकता फेरी निकाली जाएगी। यह हिंदू एकता फेरी सनातन धर्म मंदिर से होती हुई सेक्टर 27 स्थित कैम्ब्रिज स्कूल तक निकाली जाएगी। इस फेरी में करीब 100 लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा जन्म स्थापना के अंतिम दिन 28 मई को सेक्टर 19 के सनातन धर्म मंदिर में हिंदू राष्ट्र जागृति सभा का आयोजन किया जाएगा। यह सभा शाम साढ़े पांच बजे से आयोजित की जाएगी। इस जागृति सभा में देशभर के सैकड़ो लोग शामिल होंगे।