Uncategorized

सड़क दुर्घटना में एक की मौत व दस घायल

गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा के एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र के सेक्टर 134 पर दोपहर 1:22 बजे सिटी बस ने खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से चक्कर मार दी। इस घटना में रोड पर काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई। वहीं चालक परिचालक समेत 10 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सिटी बस चालक अपने साथी टाइम कीपर से बात कर रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ। नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार ने चंद्रपाल सिंह ने एक्सप्रेस वे सड़क पर हुए छोटे-छोटे गड्ढ़ों को भरने का ठेका नोएडा प्राधिकरण से लिया है। शनिवार दोपहर कर्मचारी ट्रैक्टर ट्रॉली में रेडी मिक्स बैग (रोडी और तारकोल का मिश्रण) ट्रैक्टर ट्राली में लेकर एक्सप्रेस वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर गढ़ों को भरते हुए आ रहे थे। दोपहर 1:22 बजे कर्मचारी ट्रैक्टर ट्रॉली को पंचशील अंडरपाल के समीप एक्सप्रेस वे पर खड़ा कर राहुल, सोनू, विपुल और राजू गड्ढ़ों को भर रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली के कुछ दूर पहले ही रास्ते में कोई कोन नही रखे हुए थे, जिससे कि वाहन चालकों को पता चल सके की आग काम हो रहा है। पुलिस के मुताबिक हादसे को देखकर अनुमान लगाया गया है कि ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर जा रही बस की रफ्तार तेज थी। बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मरी। टक्कर लगने के बाद घसीटती हुई डिवाइडर तक लेकर चली गई। इससे ट्रैक्टर का मुंह नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ हो गया। सड़क पर गड्ढ़ों को भरने का काम कर रहा राहुल (25) निवासी बदायू की सड़क हादसे की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि उसके साथी सोनू, विपुल और राजू घायल हो गए। वहीं बस चालक सतीश चंद्र, टाइम कीपर बब्लू निवासी मूरतपुर बुलंदशहर, परिचालक चंद्रपाल निवासी श्याना समेत बस में बैठे चार यात्री भी घायल हो गए। इनमें बुलंदशहर निवासी संजय, अमरोहा निवासी रहेबर, पूणे निवासी योगेश और कासगंज निवासी अर्जुन सोलंकी हैं। बस में बीस से अधिक लोग थे। अन्य कई लोगों को भी मामूली चोट आई है घटना के बाद बस में सवार लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 7 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं सड़क पर काम कर रहे कर्मचारियों ने घटना की जानकारी अपने अधिकारियों को दी। पुलिस ने बस में सवार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर बस चालक सतीश चंद्र और टाइम कीपर बब्लू की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं ठेकेदार ने अपने घायल कर्मचारियों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सभी की हालत सामान्य है। एक घंटे तक बाधित रहा ट्रैफिक सूचना पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने घटना स्थल से करीब एक किलो मीटर पहले ही ग्रेटर नोएडा से आने वाले ट्रैफिक को एक्सप्रेस वे से डायवर्ट कर सर्विस रोड पर डायवर्ड कर दिया। घटना के बाद एक घंटे तक जाम लगा रहा था। पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली और बस को घटना स्थल से हटवाया। इसके बात यातायात सामान्य हुआ। चालक और टाइम कीपर आपस में बात कर रहे थे। रफ्तार ज्यादा थी। बीच सड़क पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े थे। चालक बात करने में इतना व्यस्थ था कि वह देख नहीं पाया कि ट्रैक्टर ट्रॉली बीच सड़क पर रुके हुए थे। बस ने पीछे से ट्रॉली में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को बस घसीटती हुई डिवाइटर तक ले गई। इससे बस में बेठे यात्री भी गिर गई। कुछ यात्रियों को हल्की फुल्की चोट आई| संजय कुमार, यात्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close