स्वतंत्र राज्य-मंत्री ने किया औचक निरक्षण एआरटीओ पर फैली गंदगी को देख भड़के मंत्री
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा के सेक्टर 32 स्थित एआरटीओ कार्यालय पर परिवहन राज्य-मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एकाएक औचक निरक्षण करने पहुंच गए। विभाग मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की राह पर चल रहे उनके मंत्री पूरे एक्शन में दिख रहे थे। मंत्री ने पूरे कार्यालय का पूरा निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान उन्होंने एआरटीओ की सभी फायलें भी मंगाई। उन फायलों को देखने के बाद परिवहन राज्य-मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को तारीफ करते हुए कहा कि अगर इसी तरह से अधिकारी अपना कार्य करेंगे तो भविष्य में ये एआरटीओ उत्तर-प्रदेश के लिए मिशाल बन जाएगा। एआरटीओं में फैली गंदगी को देख भड़के राज्य-मंत्री एआरटीओं में निरक्षण के दौरान उन्होंने आस-पास काफी गंदगी देखी। इसके अलावा जब एआरटीओ के बाहर निकलें तो उनके पत्तों, कूड़े का ढ़ेर देखकर एआरटीओ के अधिकारियों को बुलाया और भड़कते हुए कहा कि एआरटीओ कार्यालय पर इस तरह की गंदगी नहीं चलेगी। इसे जल्द से जल्द साफ कराया जाए। इसके अलावा हफ्ते में एक दिन एआरटीओ के अधिकारी स्वच्छता दिवस भी मनाएंगे। जिससे कार्यालय में सफाई रह सके।