Uncategorized
सब्जी व्यापारी से लूट
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा संवाददाता कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर 37 की घटना सेक्टर 37 से दिल्ली आजादपुर मंडी जाने के लिए एक सब्जी विक्रेता ने गुरुवार सुबह डीसीएम में लिफ्ट ली। डीसीएम में सवार चार लोगों ने उससे 44 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर-39 में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। मूल रूप से कानपुर नगर के रहने वाले रमेश सेक्टर-37 हरिजन बस्ती में रहते हैं। वह दिल्ली के आजादपुर मंडी से सब्जी लाकर बेचते हैं। वह गुरूवार सुबह 5:30 बजे 44 हजार रुपये लेकर सब्जी खरीदने के लिए निकले थे। वह सेक्टर-37 में आजादपुर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे। तभी एक डीसीएम आकर वहां रुकी उसमें बैठे चार लोगों ने रमेश से आजादपुर मंडी छोड़ने के लिए कहा। रमेश डीसीएम में बैठ गए। रास्ते में चारों ने उनके साथ मारपीटकर 44 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद चारों ने रमेश को एक्सप्रेस वे पर डीसीएम से उतार दिया। बदमाश वहां से चले गए। पीड़ित रमेश ने कोतवाली सेक्टर-39 थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।