Uncategorized
शराब माफियाओं के खिलाफ शिकायत करना पड़ा महंगा गवाई अपनी आँख
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा की कोतवाली सेक्टर 49 क्षेत्र के गाँव बरौला में शुक्रवार कि शाम को बरौला गाँव के ही शराब माफियाओं के द्वारा भारतीय किसान यूनियन भानू के नोएडा महानगर अध्यक्ष राजेश उपाध्याय के बरौला स्थित कार्यालय पर शराब माफियाओं ने राजेश उपाध्याय को लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला किया था ! जिसमें राजेश उपाध्याय को गंभीर चोटें आई डायल 100 पीसीआर व वहा मोजूद लोगों की सहायता से नोएडा के जिला अस्पताल सेक्टर 30 में भर्ती कराया गया ! जिला अस्पताल से राजेश उपाध्याय को दिल्ली के जी टी बी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ! लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण जी टी बी अस्पताल के द्वारा राजेश उपाध्याय को एम्स अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर कर दिया किया गया ! एम्स अस्पताल से राजेश उपाध्याय को श्ररोफ अस्पताल दरियागंज नई दिल्ली रेफर किया गया ! श्ररोफ अस्पताल में शनिवार (सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक) डॉक्टरों कि टीम ने 3 घंटे में किया आँख का ऑपरेशन डॉक्टरों के अनुसार किसी नुकीले हथियार की चोट की वजह से आँख के अंदर की स्थिति अस्त-व्यस्त हो गई है ! डॉक्टरों ने बताया कि आंख की रोशनी आने की कोई उम्मीद नहीं है ! अभी राजेश उपाध्याय को गहन चिकित्सीय केंद्र में रखा गया है आँख की स्थिति नाजुक बनी हुई है ! राष्ट्रीय प्रवक्ता मास्टर श्यौराज सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सेक्टर 49 के थाना प्रभारी से शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की जानकारी लेने थाना सेक्टर 49 नोएडा पहुंचे ! पुलिस अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है !