लूट की वारदातों को रोकने के लिए 435 बदमाशों के सत्यापन का अभियान शुरु
गौतम बुद्ध नगर :-गौतम बुद्ध नगर के एसपी सिटी दिनेश यादव ने एक सप्ताह से लगातार हो रही लूट की वारदातों को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों के संग बैठक कर कार्य-योजना तैयार की है। इसके तहत नोएडा पुलिस ने 435 बदमाशों का सत्यापन अभियान शुरू किया है। वीरवार शाम को शुरू हुआ सत्यापन अभियान शनिवार रात को खत्म होगा।
एसपी सिटी ने बताया कि सत्यापन अभियान के तहत लूट, झपटमारी व चोरी के मामलों में पूर्व में जेल जा चुके बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ये बदमाश जेल में हैं या जेल से बाहर आ चुके हैं। अगर जेल के बाहर आ गए हैं तो अभी क्या कर रहे हैं। इन्होंने जमानत में जो पता दर्ज कराया है, वहां रह रहे हैं या नहीं। अगर वहां नहीं रह रहे और उनका कहीं पता नहीं चलता है तो इनकी जमानत रद्द कराई जाएगी। इसके अलावा पुलिस ये भी देखेगी की जेल से बाहर आने के बाद आरोपी किस तरह से रह रहे हैं।
टास्क पर काम करेगी एंटी स्नैचिंग टीम
एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि दो दरोगा व तीन सिपाहियों की एंटी स्नैचिंग टीम टास्क पर आधारित काम करेगी। इन्हें और कोई काम नहीं दिया जाएगा। इन्हें कुछ संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाने और उन्हें पकडऩे के लिए लगाया गया है। ये टीम पूरे नोएडा क्षेत्र में कहीं भी ऑपरेशन कर सकेगी। इनके लिए थाना क्षेत्र की कोई बाध्यता नहीं होगी। जरूरत पडऩे पर इस टीम को बाहर भी भेजा जाएगा। टीम में उन तेज तर्रार पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पूर्व में इस तरह की वारदात में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये टीमे सीधे एएसपी गौरव ग्रोवर को रिपोर्ट करेगी।
थानावार सत्यापन के लिए बदमाशों की संख्या
थाना बदमाश
सेक्टर-20 90
सेक्टर-39 69
एक्सप्रेस-वे 10
सेक्टर-24 57
सेक्टर-58 74
फेज-तीन 75
सेक्टर-49 34
फेज-दो 26