Uncategorized
युवती को फोन कर युवक ने किया प्यार का इजहार विरोध करने पर युवती से की गाली गलौच
नोएडा (ब्यूरो) :- सेक्टर 44 निवासी एक युवती को मंगलवार सुबह एक युवक ने फोन कर प्यार का इजहार कर दिया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें गाली गालौच करनी शुरू कर दी। युवती ने फोन काट कर घटना के बारे में अपने भाई को बताया। युवती ने कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस मामले की शिकायत की है। पीडि़ता युवती परिवार के साथ सेक्टर 44 में रहती है। युवती ने बताया कि मंगलवार सुबह 11:30 बजे कुशीनगर से उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने उनसे सीधे प्यार का इजहार कर दिया। युवती ने बताया कि जब उसने आरोपी शख्स से नाम पूछा तो उसने बताने से मना कर दिया। उसके विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौच शुरू कर दी।
भाई को जान से मारने की दी धमकी युवती ने बताया कि उसने फोन काटकर अपने छोटे भाई को पूरी घटना बताई। इसके बाद छोटे भाई ने उस नंबर पर दोबारा बात की तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फोन पर दोबारा बात नहीं करने को कहा। गुजरात से लिया आरोपी ने नंबर युवती ने बताया कि वह एक माह पहले गुजरात स्थित एक कंपनी के लिए जॉब के लिए युवक और युवतियों को हॉयर करने का काम करती थी। शायद आरोपी ने वहीं से उसका नंबर हासिल कर लिया होगा। क्योंकि उनका मोबाइल नंबर गुजरात का है। इस नंबर का उनके कुछ गुजराती दोस्त और परिवार के सदस्यों को ही मालुम है। कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।