मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस भजन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा के सेक्टर-19 स्थित मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल में बुधवार को इंटर हाउस भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।अध्यापिका अनुपमा के मार्ग दर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने भजन, कव्वाली व कैरोल प्रस्तुत किए। विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा से एक से ग्यारह तक में बोस हाउस के रूद्रा चौधरी को प्रथम, टैगोर हाउस के निखिल को सेकंड व टैगोर हाउस के आकाश को तीसरा स्थान मिला। वहीं, द्वितीय वर्ग में तीसरी कक्षा से पांचवीं कक्षा तक बोेस हाउस के आदित्य ने प्रथम नेहरू हाउस की अदिति का दूसरा व गांधी हाउस के कनक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे वर्ग में छठी से आठवीं कक्षा तक में बोस हाउस की प्रियान ने पहला टैगोर हाउस की रूचि शर्मा ने दूसरा व बोस हाउस के रिऋी रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा नवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा के वर्ग में टैगोर हाउस की वर्षा चौधरी ने प्रथम गांधी हाउस की रूचि ने दूसरा व बोस हाउस की शिवानी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी विजेता छात्र-छत्राओं को पुरस्कत कर उनका सम्मान किया।