Uncategorized
महिला के पर्स से गहने और नकदी चोरी
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा की कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर-27 अट्टा मार्केट में अपने पति के साथ खरीदारी करने आई महिला के पर्स से एक लाख रुपये के गहने और दस हजार रुपए चोरी हो गये। पीडि़ता के पति ने अज्ञात चोरो के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 में चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस चोरी करने वाले की शिनाख्त के लिए कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।जानकारी के मुताबिक अमित शर्मा डेल कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। वह अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह वीरवार सुबह सेक्टर-27 अट्टा मार्केट में अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने आए थे। जब उनकी पत्नी खरीदारी कर रही थी तभी किसी ने बैग की चेन खोलकर तीन अंगूठी, एक जोड़ी सोने के टाप्स, पाजेब व 10 हजार रुपए की निकाल लिये। उन्होंने 100 नंबर पर पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।