Uncategorized
महामाया फ्लाईओवर के पास हुआ हादसा आलू भरे ट्रक का टायर फटा 2 की मौत, 2 घायल
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा की कोतवाली सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर पर देर रात आलू से भरे तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया। ट्रक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर पर खड़े एक अन्य ट्रक और दो छोटे कैंटर को टक्कर मरते हुए पलट गया। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरो ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान असगर (22) इटावा और नुरूद्दीन (45) फरूखाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक देर रात अलीगढ़ निवासी महेश और नईम आलू से भरा ट्रक को लेकर दिल्ली के आजादपुर मंडी जा रहे थे। जब ट्रक महामाया फ्लाईओवर पर पहुंचा तो ट्रक के आगे वाला एक टायर फट गया। टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर पर खड़े एक ट्रक और दो कैंटर से टकरा गया। हादसे में महेश और नईम गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कैंटर चालक असगर और नुरूद्दीन की मौत हो गई।
कैंटर में बैठा असगर घटना के समय लघुशंका के लिए कैंटर से उतर रहा था। तभी वह आलू से भरे ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे कैंटर के पीछे की तरफ खड़े नुरूद्दीन भी ट्रक की चपेट में आ गए।
खाना बना रखा था इंतजार करता रहा दोस्त, आई मौत की खबर
कोतवाली सेक्टर 39 पहुंचे असगर के एक रिश्तेदार ने बताया कि घटना से एक घंटे पहले असगर की सदरपुर निवासी उसके दोस्त वसीम फोन पर बात हुई थी। असगर ने दोस्त को खाना बनाने के लिए कहा था और साथ में खाने की बात कही थी। दोस्त भी खाना बनाकर उसका इंतजार कर रहा था। लेकिन उसके पास असगर की मौत की खबर आई।