Uncategorized

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता पर दुकानदार ने लगाया झुटा आरोप

गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा के सेक्टर 27 स्थित अट्टा मार्केट में शर्मा मार्केट के एक दबंग दुकानदार ने बिजली विभाग के एक अधिकारी को डरा धमका कर फर्जी तरीके से दुकान में बिजली का मीटर लगवाना चाहता था ! दुकानदार का नाम डॉ सी बी झा है ! मकान मालिक ने सी बी झा को जो दुकान किराये पर दी थी ! उस दुकान में बिजली का मीटर लगवा रखा था ! यह मीटर मकान मालिक की पत्नी जयवती शर्मा के नाम से था ! सी बी झा ने इस मीटर का बिजली का बिल काफी समय से जमा नही किया था जो बिजली का बिल बढकर एक लाख एक हजार रुपये हो गया था ! जिसकी वजह से बिजली विभाग ने बिजली का कनेक्सन काट दिया था !और सी बी झा ने मकान मालिक की दुकान का किराया भी काफी समय से नही दिया है ! सी बी झा अपने आप को अट्टा मार्केट वेलफेयर एसोसियेंशन का अध्यक्ष बताता है! सी बी झा ने प्रेस वार्ता आयोजित कि जिसमे पत्रकारों को बताया कि बिजली विभाग ने उनकी बिजली काट दी !कारन पूछने पर सी बी झा ने बताया कि मुकुल सिंघल अधीक्षण अभियंता ने अपने सहयोगी के रिश्तेदार के द्वारा शर्मा मार्केट अट्टा में 3 अक्टूबर 2016 को बिजली काट दी थी ! सी बी झा ने पत्रकारों को बताया कि मकान मालिक के कहने पर बिजली विभाग ने बिजली काट दी ! सी बी झा ने पत्रकारों को भी गुमराह किया ! सी बी झा ने पत्रकारों को नही बताया कि जो दुकान मेने किराये पर ली थी ! उस दुकान पर बिजली विभाग का बिल लगभग एक लाख एक हजार का शेष था ! जिसकी वजह से सी बी झा कि किराये की दुकान की बिजली काट दी गयी थी ! सी बी झा ने जो बाते प्रेस वार्ता के दौरान कि थी ! उन सभी बातो कि जाँच जेएमबी न्यूज़ ने कि तो पता चला कि सी बी झा बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता पर झुटा आरोप लगा रहा है ! मकान मालिक ने बताया कि सी बी झा उनकी दुकान पर कब्ज़ा करना चाहता है ! इसी बजह से वह हमें डरा धमका रहा है और मानसिक रूप से परेशान कर रहा है ! प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद कुछ पटरी वालो ने बताया कि मार्केट के पटरी वाले भी सी बी झा से परेशान है ! उन्होंने कहा कि हम लोगो से सी बी झा पटरी लगाने का किराया लेता है और किराया ना देने पर सी बी झा पुलिस से पिटवाने व पटरी ना लगाने की बात करता है ! प्रेस वार्ता के दौरान सी बी झा ने बताया है कि वह दुकान का किराया नही देगे ! जब पत्रकारों ने सी बी झा से कुछ बातो की जानकारी लेनी चाही तो सी बी झा पत्रकारों की बात का कोई सन्तोष जनक जबाब नही दे पाये !और सभी पत्रकार बीच में ही चले गये !पत्रकारों को पताचल गया की सी बी झा अधिकारी के ऊपर झुटा आरोप लगा रहा है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button