Uncategorized

बदमाशों ने युवक का मोबाइल लूटा

गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा के कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-2 में बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक सलाहकार से मोबाइल लूट लिया। पीडि़त ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश तेज रफ्तार से फरार हो गए। पीडि़त ने कोतवाली सेक्टर-20 में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।सेक्टर-26 के रहने वाले कपिल बैंक सलाहकार की नौकरी करते हैं। पीडि़त ने बताया कि वीरवार शाम को वह किसी काम से सेक्टर-2 गए हुए थे। सी ब्लाक में पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया।पीडि़त ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया। बदमाश तेज रफ्तार से बाइक भगाते हुए फरार हो गए।पीडि़त ने रागगीर के मोबाइल से पुलिस को सूचना दी। पीडि़त ने कोतवाली सेक्टर-20 में केस दर्ज कराया है।

Related Articles

Close