Uncategorized
पेपर लीक कराने की डीएम से की शिकायत तो छात्र को अगवा कर पीटा
नोएडा (ब्यूरो) :- पेपर लीक करने की शिकायत डीएम से करना एक छात्र को मंहगा पड़ गया। मंगलवार सुबह तीन बाइक सवार 7 अज्ञात युवकों ने छात्र को अगवा कर उसके साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि युवकों ने छात्र के सिर पर बीयर की बोतल से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। युवक के साथ जमकर मारपीट की। जिसकी सूचना कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक हापुड़ के धनौरा गांव विनय सैनी (19) पुत्र ओमदत्त परिवार के साथ चौड़ा गांव रहता है। वह सेक्टर 12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ता है। विनय ने बताया कि मंगलवार सुबह वह स्कूल के पास से स्कूटी से गुजर रहा था, तभी 3 बाइक पर सवार 7 युवक आये और उसे बात करने के लिए रोक लिया। इसी बीच 2 युवक उसकी स्कूटी पर आ बैठे और उसे चुपचाप गाड़ी चलाने के लिए कहा। छात्र का कहना है कि युवक उसे सेक्टर-33 प्रकाश हॉस्पिटल के पास तिब्बत मार्केट ग्राउंड पर ले गए। वहां पहुंचकर सभी ने पेपर लीक करने की डीएम से शिकायत को लेकर उसके साथ मारपीट की और बीयर की बोतल उसके सिर में मार दी। इससे छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना छात्र ने किसी तरह परिवार को दी। इसके बाद कोतवाली सेक्टर-24 आकर शिकायत दी।