Uncategorized
पड़ोसी के कमरे में युवक का शव पंखे से लटका मिला
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा की कोतवाली सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर गाँव में एक युवक का शव पड़ोस में दूसरे युवक के कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोडक़र शव को नीचे उतारा। मौके की छानबीन करने पर पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान वासुदेव (26) हमीरपुर उत्तर प्रदेश के रुप में की है। पुलिस के मुताबिक मूलरुप से हमीरपुर वासुदेव अपने भतीजे कन्हैया के साथ सलारपुर में ज्ञानेंद्र भाटी के यहां किराए पर रहता था। वह फेज 2 स्थित एक कंपनी में हैल्परी का काम करता था। घर से कुछ दूरी पर वासुदेव के गांव का एक युवक रहता है। वीरवार शाम वासुदेव कंपनी से घर लौटा। घर पर उसका भतीजा कन्हैया मौजूद था। इसलिए वह पड़ोस में अपने गांव वाले युवक के कमरे पर चला गया। शाम करीब 6 बजे कन्हैया चाचा वासूदेव को बुलाने कमरे पर गया तो कमरा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी कमरा नहीं खुला। जब उसे खिडक़ी से कमरे में झांका तो वासुदेव का शव पंखे से लटका था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक शादी शुदा था। युवक ने आत्महत्या क्योंकि इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।