Uncategorized
पंचशील बालक इन्टर कॉलेज के छात्रों ने वृक्षारोपण किया

गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा के पंचशील बालक इन्टर कॉलेज में उद्यान विभाग द्वारा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गयी जिसमें नोएडा के सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इन्टर कॉलेज के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और वृक्षारोपण किया | नोएडा प्राधिकरण द्वारा विशाल वृक्षारोपण अभियान के तहत जुलाई माह में नोएडा के अलग अलग स्थानों में वृक्ष लगाये जायेंगे | वृक्षारोपण के लिए जुलाई का महीना सबसे उपयुक्त होता है | जुलाई माह में मानसून के कारण अच्छी बरसात होती है | असिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर आर. सी. शर्मा तथा दो अध्यापक शीलेन्द्र उपाध्याय , सुधीर कुमार के नेतृत्व में पंचशील बालक इन्टर कॉलेज के छात्र नोएडा के सेक्टर-100 स्थित पार्क में पहुचे |
वंहा उपस्थित नोएडा प्राधिकरण के सी.ई.ओ अमित मोहन प्रसाद , डी. सी. ओ सौम्य श्रीवास्तव , डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर महेंद्र प्रकाश व प्रोजेक्ट इंजिनियर आर.ए.गौतम ने नोएडा के सेक्टर-100 स्थित पार्क में वृक्षारोपण किया | कक्षा 12 के छात्र अंकित खारी व प्रशांत तिवारी ने डी.सी.ओ सौम्य श्रीवास्तव के समक्ष पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किये और वहां उपस्थित सभी को अपने प्रेरक विचारों से प्रभावित किया | डी.सी.ओ सौम्य श्रीवास्तव ने छात्रों के उत्साह को सराहा और वृक्षारोपण में उनके योगदान को प्रोत्साहित किया |
पंचशील बालक इन्टर कॉलेज के प्रधानाचारिय डॉ, नीरज टंडन ने छात्रों की इस सामाजिक सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की |