Uncategorized
नोएडा के सेक्टर-18 में मसाज पार्लरों पर छापेमारी
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा की कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर-18 के मसाज पार्लरों में शुक्रवार सुबह कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान आठ मसाज पार्लरों पर छापेमारी की गई। दो मसाज पार्लरों से आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। मसाज करने वाले दो युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ का भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले सेक्टर-18 मसाज पार्लरों में अवैध काम होने की पुलिस को सूचना मिली थी। इस पर कोवताली सेक्टर-20 एसएचओ अनिल शाही, सेक्टर-18 चौकी प्रभारी ने टीम के साथ शुक्रवार दोपहर को सेक्टर-18 के मसाज पार्लरों की छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने सेक्टर के आठ मसाज पार्लरों की का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस को दो मसाज पार्लरों में समाज करने वाले युवकों के पास से आपत्ति जनक सामान मिला। इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवकों की पहचान सूरज कुमार निवासी छपरा बिहार, जोगिंदर सिंह निवासी हाफिजपुर जिला हापुड़ के रूप में की है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।