Uncategorized
नशे में धुत कार चालक ने हौंडा सिटी कार को मारी टक्कर
गौतम बुद्ध नगर:- नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र की सेक्टर 19 चौकी क्षेत्र में देर रात एक अल्टो कार चालक ने हौंडा सिटी कार नंबर UP16AZ 9411 में बड़ी जबरदस्त टक्कर मार दी ऑल्टो कार चालक नशे की हालत में बड़ी तेजी ,लापरवाही व खतरनाक तरीके से कार चला रहा था ऑल्टो कार नंबर DL5C H 5356
और उसे यह भी नहीं पता की रेड लाइट किस की हो रही है इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी की उसे यह नहीं पता कि मेरी गाड़ी किससे टकराई है और क्या हुआ है नशे की हालत में ऑल्टो कार चालक कार को लेकर भागने लगा कुछ दूरी पर जाकर गाड़ी अपने आप बंद हो गई और वह पकड़ा गया