Uncategorized
दिनदहाड़े बदमाशों ने तमंचे के बल पर होंडा सिटी कार लूटी
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा के कोतवाली फेज 3 क्षेत्र के सेक्टर 67 स्थित डी एस ग्रुप कंपनी के पास से बदमाशो ने हौंडा सिटी कार लूट ली| कार का गेट खोलकर एफ एम पर गाने सुन रहे चालक से दिनदहाड़े तीन बदमाशो ने तमंचे के बल पर होंडा सिटी कार लूट कर फरार हो गए। घटना के समय पीडि़त चालक कार मालिक को लेकर सेक्टर 67 स्थित कंपनी पहुंचा था। पीडि़त चालक ने घटना की शिकायत कोतवाली फेज 3 पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर एम कुमार (64) परिवार के साथ सेक्टर 41 में रहते हैं। वह सेक्टर 67 के सी ब्लॉक स्थित डी एस ग्रुप कंपनी में सीनियर अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि उनके यहां धर्मवीर (26) निवासी रिवई महोबा पिछले 5 से कार चालक है। वह बरौला में परिवार के साथ रहता है। उन्होंने बताया कि वीरवार दोपहर 1 बजे चालक धर्मवीर उन्हें सेक्टर 67 स्थित कंपनी लेकर पहुंचा। वह कंपनी के अंदर चले गए और चालक कंपनी के सामने ही कार लगाकर उसमें बैठ गया। चालक धर्मवीर ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे वह कार का गेट खोलकर एफ एम पर गाने सुन रहा था। तभी तीन युवक उसके पास पहुंचे। एक बदमाश ने तमंचा तानते हुए गोली मारने की धमकी देकर उसे कार से बाहर खीच लिया। इसके बाद तीनों बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए। चालक ने घटना की सूचना कार मालिक को दी| कार मालिक ने तुरंत 100 नंबर पर घटना की सूचना पुलिस को दी। दिनदहाड़े कार लूट हो जाने पर पुलिस के आला अधिकारियों को हाथ पैर फूल गए। और एसपी सिटी से लेकर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली फेज 3 प्रभारी उम्मेद यादव ने बताया कि कंपनी के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। चालक कंपनी के सामने एक पेड़ के नीचे कार लगाकर बैठा हुआ था। जो सीसीटीवी कैमरे की केद से दूर था।