Uncategorized
तमंचे के बल पर दूध कारोबारी से सोने की चेन लूटी
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा की कोतवाली फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर 119 पर्थला खंजरपुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर दूध कारोबारी से सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए तमंचे की बट से पीडि़त के सिर पर वार कर उसे घायल कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली फेज 3 पुलिस ने युवक को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक सुंदर यादव परिवार के साथ गढ़ी चौखंडी में रहता है। वह पेशे से दूध कारोबारी है। सोमवार सुबह करीब 7 बजे सेक्टर 119 पर्थला खंजरपुर के पास वह बाइक से दूध देकर वापस घर लौट रहा था | यामाहा बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटोक कर रोक लिया। पीडि़त ने जैसे ही बाइक रोकी बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया। इसी बीच एक बदमाश ने पीडि़त से गले से सोने की चैन लूट ली। पीडि़त के विरोध करने पर एक बदमाश ने डराने के लिए हवा में फायरिंग की। लेकिन युवक नहीं माना तो बदमाश तमंचे की बट से उसके सिर पर कई वार कर उसे घायल कर फरार हो गए।
मार्निंग वॉक पर निकले लोग भी घटना से सहमे
के घटना के समय आस-पास की सोसाइटी के लोग मार्निंग वॉक पर निकले थे। लेकिन कोई भी बदमाशों से दो-दो हाथ करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। घटना के बाद मार्निंग वॉक कर रहे लोग अपने की घर की और दौड़ गए।
इस संबंध में कोतवाली फेज 3 प्रभारी जहीर खां ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़त की हालत खतरे से बाहर है। बाइक सवार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।