Uncategorized
डीएलएफ मॉल में मिनियंस के साथ बच्चो ने जमकर की मस्ती
नोएडा संवाददाता सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में ऑफ इंडिया में मनपसंदीदा कार्टून (मिनियंस) से मिलकर बड़े और बच्चों के चेहरे खिल उठे। मिनियंस के किरदार पर बनी कई हॉलीवुड फिल्में बच्चों और बड़ों को लुभाती हैं। मॉल में गर्मियों की छुट्टियां बिताने पहुंचे बच्चे मिनियंस के साथ बच्चो ने खूब मस्ती की। इस दौरान बड़े और बच्चों सभी ने मिनियंस के साथ सेल्फी ली।
मॉल की हेड पुष्पा बेक्टर ने बताया कि पहली बार नोएडा के मॉल में गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को तमाम तरह की अच्छी गतिविधियों के साथ जोड़ने और उन्हें शिक्षित करने के लिए समर फिएसाटा का आयोजन किया गया है। इसमें हर रोज शैक्षणिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। वीकेंड पर मिनियंस कार्टून को बुलाया जाता है। मिनियंस फिल्मों में अपने किरदार से बच्चों को अच्छी बाते सिखाते हैं। मॉल में आने वाले बच्चों को भी मिनियंस ने अच्छी-अच्छी बातें बताई। बच्चों को बुरे काम न करने के लिए शिक्षित किया। एक माह तक मिनियंस मॉल में बच्चो और बड़ो का मनोरंजन करेंगे।