Uncategorized
ठेकेदार की लापरवाही से बच्ची गिरी नाले में
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा के सेक्टर 5 हरोला के नाले का कार्य कर रही एस टी कंपनी पिछली सरकार से कार्य कर रही है कार्य समय तय सीमा को पार कर चूका है उसके बाद भी समय से कार्य नही किया जा रहा है ठेकेदार की लापरवाही है कि नाले से कचरा निकलने के लिये सिल्ड केचर बना रखे है जोकि खुले है उसमे रोजाना कोई जानवर या बच्चा खेलने के दोरान नाले में गिर जाता है सुबह लगभग 10:30 बजे 4 बच्चे खेल रहे थे जिसमे से एक बच्ची खेलने के दोरान खुले सिल्ड केचर से नाले में गिर गई बच्ची की उम्र लगभग 5 या 6 वर्ष होगी वहा मौजूद लोगो से जेएमबी न्यूज़ के रिपोटर ने पूछताछ की तो वहा मौजूद लोगो ने बताया कि बड़ी मस्कट के बाद मनोज कुमार नामक व्यक्ति नाले में कूद गया और बच्ची को बचाने में कामयाब रहा और लोगो ने बताया की गाये तो रोजाना ही गिर जाती है वहा के लोगो ने बताया कि हम लोग ठेकेदार के कर्मचारियों से रोजाना शिकायत करते है कर्मचारी कोई भी जबाब नही देते