Uncategorized
झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से हुई बच्ची की मौत
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा की कोतवाली फेस 3 क्षेत्र के ममूरा में बुधवार रात झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कोतवाली फेज 3 में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी डॉक्टर फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी को पकडऩे के प्रयास में लगी है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से भागलपुर के रहने वाले मुकेश पांडेय सेक्टर-66 ममूरा गली नंबर-7 में रहते हैं। वह सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। उनकी एक पांच साल की बेटी सुनीता थी। सुनीता कई दिनों से बीमार थी। गली नंबर-7 स्थित आस्था क्लीनिक में बच्ची का इलाज चल रहा था। मालदा पश्चिम बंगाल निवासी राहुल इस्लाम चलाता था। बताया जा रहा है कि वह छोलाछाप डॉक्टर है। परिजनों ने बताया कि बच्ची पिछले तीन दिन से बीमार चल रही थी। परिजनों का आरोप है कि बुधवार शाम को बच्ची की तबयित ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद वह बच्ची को ममूरा में राहुल इस्लाम के क्लीनिक पर ले गए। आरोपी द्वारा गलत इंजेक्शन देने के कारण बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को क्लीनिक में ही ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा था। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने इसका विरोध किया। इसके बाद डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गया | परिजनों ने कोतवाली फेज-3 में डॉक्टर के खिलाफ गलत इंजेक्शन देने के बच्ची की मौत का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार है। उसका मोबाइल फोन भी बंद है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।