Uncategorized
जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार पर नजर रखेंगी एनडीबीएच की टीम
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार समेत कई मामलों पर नजर रखने के लिए एनडीबीएच की टीम का गठन किया गया है। इस टीम का गठन जिला अस्पताल की सीएमएस वंदना शर्मा द्वारा किया गया। सीएमएस वंदना शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में अस्पताल की छवि लगातार खराब हो रही है। अस्पताल की छवि को सुधारने व अस्पताल पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगा है। जिसके बाद इस टीम का गठन किया जाना बहुत जरुरी हो गया था और यह टीम अस्पताल के सभी डॉक्टर और गार्डों पर नजर रखेंगी। इस टीम के द्वारा लिया गया फैसला ही सर्वमान्य माना जाएगा। भ्रष्टाचार की जांच करने के बाद वह अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।