Uncategorized
गौतम बुद्ध नगर एआरटीओं ने चलाया विशेष जांच अभियान
गौतम बुद्ध नगर:- नोएडा में परिवहन आयुक्त के निर्देश पर निजी वाहनों के चेकिंग के लिए वीरवार से तीन दिवसीय विशेष अभियान की शुरूआत की गयी पहले दिन परिवहन अधिकारी ने 20 गाड़ियों का चालान कर एक गाड़ी को सीज कर दिया परिवहन अधिकारी प्रथम के द्वारा चलाये गये इस अभियान से वाहन चालको में खलबली मच गयी थी। गौरतलब है कि कुछ दिनों से परिवहन विभाग को निजी वाहनों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसी कड़ी में वीरवार को सेक्टर 62 के निकट एआरटीओ प्रथम राम यादव ने ट्रक, बस व छोटे वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिग के दौरान मानक विहीन पायी गयी चार बसे, छह टाटा मैजिक, 7 छोटे सवारी वाहन का चालना किया गया जबकि एक वाहन को सीज कर दिया गया जितने भी वाहनों को एआरटीओ ने चेक किया कोई भी मानक के अनुरूप नहीं था। एआरटीओ प्रथम राम यादव ने बताया कि तीन दिवसीय विशेष अभियान के बाद भी इन वाहनों की चैंकिग जारी रहेगी। हफ्ते में एक दिन इन वाहनों की चैंकिग की जाएगी।