Uncategorized

गौतमबुद्धबगर के नये एसएसपी लव कुमार ने कहा, कानून व्यवस्था दुरुस्त करना पहली प्राथमिकता

गौतम बुद्ध नगर:- गौतमबुद्धबगर के नवनियुक्त एसएसपी लव कुमार ने बीती देर रात अपना कार्यभार संभाल लिया। 2004 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी लव कुमार ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी
उन्होंने कहा शहर को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने का उनका प्रयास होगा। इसके अलावा साइबर क्राइम, भूमाफियाओं , रंगदारी वसूली के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पीड़ित को जल्दी न्याय मिले इसके लिए वह कृतसंकल्प हैं। लव कुमार ने कहा जनता को भी जागरूक होना होगा। अगर आपके घर के आसपास किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि चल रही हो या संदिग्ध रह रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लव कुमार इससे पहले सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, बागपत, गोरखपुर, आगरा सहित कई तैनात रह चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close