Uncategorized
कोतवाली सेक्टर 58 में 5 घंटे कटी रही बिजली अंधेरे में फरीयादी रहे परेशान
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा शहर की कोतवाली सेक्टर 58 की वीरवार शाम साढ़े 4 बजे बिजली विभाग ने लाइट काट दी। जिसके चलते कोतवाली करीब 5 घंटे तक अंधेरे में डूबी रही । कोतवाली में आने वाले फरियादी परेशान रहे। रात करीब साढ़े 9 बजे बिजली विभाग के कर्मचरियो ने कोतवाली की बिजली की लाइन को चालू किया । सुत्रों से पता चला है कि कोतवाली के ऊपर बिजली विभाग का पिछले 1 साल का बिजली शुल्क बकाया था। बिजली विभाग की तरफ से कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी बिजली विभाग का बकाया बिल का भुगतान नहीं किया जा सका जिसके चलते बिजली विभाग के कर्मचरियो ने बिजली काट दी थी |कोतवाली में लाइट कटने का मामला मीडिया में आया तो हडक़ंप मच गया।कुछ न्यूज चैनलों ने इसे लाइव चला दिया था। पुलिस सुत्रों से पता चला है कि मामला लखनऊ स्तर अफसरों तक पहुंचा तो नोएडा पुलिस अधिकारियों के फोन बजने लगे। आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने कोतवाली का बकाया बिजली बिल का चेक भरकर बिजली विभाग के कार्यालय भेजा गया| जब जाकर कोतवाली की लाइट आ पाई। पुलिस सुत्रों से पता चला है कि लाइट कटने के बाद कोतवाली का सारा कार्य ठप हो गया था| जिससे एफआईआर प्राक्रिया पूरी तरह ठप हो गई थी। जो शिकायते जीडी में चड़ गई थी। उनकी कम्प्यूटर रहित एफआईआर नहीं हो पाई। शुक्रवार सुबह सुचारु रुप से एफआईआर प्रक्रिया शुरु हो पाई है।