Uncategorized
कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र में अवैध कारोवार की भरमार
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा की कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र में अवैध कारोवार चल रहा है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि अवैध शराब , जुवा , गानझा , देह व्यापर आदि कार्य कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर चल रहे है | सूत्रों से मिली जानकारी से पता लगा है कि कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस की मिली भगत से यह अवैध कारोवार चल रहे है !कोतवाली प्रभारी अनिल शाही से जब अवैध कारोवार के बारे में बातचीत कि तो कोई भी संतोष जंक जबाब नही दिया |