Uncategorized
कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र में बदमाशो के होसले बुलंद
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा की कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 2 से गुरूवार सुबह 11 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने कंपनीकर्मी पंकज कुमार से 43 हजार रुपये का मोबाइल लूट लिया। पंकज अपनी कंपनी के बाहर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात की। पंकज ने कोतवाली सेक्टर-20 में मामले की शिकायत की है। मूल रूप से औरंगाबाद बुलंदशहर के रहने वाले पंकज सेक्टर-5 हरौला में रहते हैं। कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र से बीती 30 मई की शाम को भावेश अरोड़ा से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। वह शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे भागे लेकिन बदमाश तेज रफ्तार से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कै हो गई है। उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें गुमशुदगी लिखने को कहा उन्होंने गुमशुदगी नहीं लिखी और चले गए। उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की इसके बाद उनकी एफआईआर दर्ज हुई। मूल रूप से पंजाब के रहने वाले भावेश सेक्टर-15 में रहते हैं।