Uncategorized
कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र की हरौला चौकी क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा की कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र की हरौला चौकी प्रभारी एस०आई० रविंदर कुमार चतुर्वेदी द्वारा अपने चौकी क्षेत्र में समय समय पर वाहनों की चैकिंग करना | चैकिंग के दौरान किसी भी वाहन के पेपर पुरे नही पाये जाने पर ऐसे वाहनो के खिलाफ कानूनी कारोवाही करना |
दो पहिया वाहन पर तीन लोगो के बेठे होने पर या बगेर हेलमेट के वाहन चलाते पाये जाने पर ऐसे वाहनों के चालान काटे जा रहे है |हरौला चौकी क्षेत्र में अपराधी (बदमाश ) अपराध करने की हिमत नही कर पाते है |