कोतवाली सेक्टर 20 के युवती तीन माह से लगा रही थी चक्कर
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा कि कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र का एक मामला सामने आया युवती तीन माह से लगा रही थी कोतवाली के चक्कर। युवती पहुची डीएम के पास डीएम के आदेश पर कोतवाली सेक्टर 20 में युवती से छेडख़ानी का मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती सेक्टर 6 स्थित एक कंपनी में सीनियर एचआर थी। आरोप है कि नौकरी के दौरान युवती से उनके सीनियर अधिकारी और कंपनी डायरेक्टर अभद्र टिप्णी के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। युवती ने इसकी शिकायत कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस से की। युवती का आरोप है कि पुलिस भी कंपनी डायरेक्टर और आरोपी का साथ दे रही थी। तीन माह तक भटकने के बाद युवती ने डीएम से मामले की शिकायत की। डीएम ने कोतवाली सेक्टर 20 को आदेश दिया कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर उचित करोवाही की जाये। पुलिस के मुताबिक पीडि़त गुडग़ांव में परिवार के साथ रहती है। युवती ने बताया कि वह सेक्टर 6 स्थित एक्रो टैक्नोलॉजी कंपनी में सीनियर मैनेजर थी। बीती 8 मार्च को कंपनी के सीनिय अधिकरी सुनील द्रवेदी ने उस पर अभद्र टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ की। इस पर उन्होंने घटना की शिकायत कंपनी डायरेक्टर रोहित जैकब से की। लेकिन उन्होंने भी मामले में कुछ नहीं किया। इसके बाद सुनील द्रवेदी उनका मानसिक उत्पीडऩ करने लगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद कंपनी अधिकारियों ने बिना नोटिस दिए उन्हें नौकरी से निकाल दिया। उन्होंने सुनील द्रवेदी और रोहित जैकब के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस से शिकायत की। लेकिन दरोगा ने उल्टा उन पर ही दबाव बनाकर शिकायत न करने को कहा। पीडि़ता ने बताया कि मामला डीएम के संज्ञान में आने के बाद व आदेश के बाद कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया । पीडि़ता ने बताया कि उन्होंने शिकायत की प्रतिलिपी प्रधानमंत्री, प्रदेश मुख्यमंत्री और मानवाधिकार को भेजी है।