Uncategorized
कंपनी मालिक की लापरवाही से मजदूर की मौत

गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा के एक्स्प्रेसवे थाना क्षेत्र के प्लोट नंबर 7 सेक्टर 127 नोएडा में एक कंपनी जिसका नाम ( आई एच डी पी )है कंपनी के बेसमेंट में बने गंदे पानी का गटर है गटर की सफाई के दोरान मुकेश कुमार गटर मे गिर जाता है और मजदूर मुकेश कुमार पुत्र जय प्रकाश उम्र 21 वर्ष हाल पता न्यू प्रिया केम्प मदन पुर खादर दिल्ली मूल निवासी गाव सलेमपुर जिला वलिया उत्तर प्रदेश की मौत हो जाती है कंपनी मालिक ने कंपनी में कोई भी सुरक्षा का उपकरण नही लगा रखा था कंपनी मालिक की लापरवाही से मुकेश की मौत हो गई कंपनी मालिक अपनी लापरवाही छुपाने के लिये मिडिया कर्मियों को कंपनी के अन्दर जाने नही दे रहा था और मुख्य दरवाजा बंद करा दिया थाना प्रभारी निरिक्षक सतीश चंद ने मिडिया को बताया कि शव का पंचनामा भरकर शव को मौर्चरी भेज दिया है कंपनी मालिक की लापरवाही से यह मौत हुई है परिजनों की तरफ से अभी कोई शिकायत नही दी गई है अगर शिकायत पत्र मिलता है तो कंपनी मालिक के खिलाफ उचित कानूनी कारोवाही की जाएगी