Uncategorized

आपदा से निबटने को जिलेवासियों को किया जाएगा तैयार

गौतम बुद्ध नगर :- आपदा प्रबंधन पहली बार निवासियों के लिए आपदा से निबटने को उन्हें प्रशिक्षित करेगा। आपदा प्रबंधन नोएडा सेल प्रशिक्षण में प्रयोगिक और सैद्धांतिक की क्लासेज देगा। इस मॉक ड्रिल के दौरान सफल प्रशिक्षकों को मेडिकल किट, सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। जिससे जरूरत पड़ने पर उनका सहयोग लिया जा सके। कार्यक्रम के उद्धाटन के दौरान नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स (एनडीआरएफ) द्वारा सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी व मॉक ड्रिल होगा। नोएडा एनसीआर का क्षेत्र भूकंप संभावित जोन चार में आता है। इस लिहाज से ये क्षेत्र भूकंप के नजरिए से काफी संवेदनशील है। वहीं बढ़ते निर्माण कार्य से अग्नि, रसायनिक दुर्घटना की भी संभावना बढ़ी रहती है। शहर के विकास के साथ इसकी सुरक्षा भी जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन सेल नोएडा ने एनडीआरएफ ने शहर के निवासियों को इन आपदाओं निबटने के लिए प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है। इसमें नोएडा, ग्रेटर-नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे आदि के निवासियों और विद्यार्थी हिस्सा ले सकते है। इस बात की जानकारी डीएम एनपी सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। आरडब्ल्यूए और स्कूलों में होगी मॉक ड्रिल एनडीआरफ की टीम नोएडा के आरडब्ल्यूए समेत 101 स्कूलों में मॉक ड्रिल का आयोजन करेगी। लगभग एक घंटे तक चलने वाले इस मॉक ड्रिल में लोगों को भूकंप से बचने के तरीके बताए जाएंगे। प्रशासन के द्वारा इस मॉक ड्रिल का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है। एक लाख से ज्यादा लोग होगे शामिल प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि इस मॉक ड्रिल में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की सभावना है। जिसमें 101 स्कूलों समेत, आरडब्ल्यूए, नोएडा प्राधिकरण, कई सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होगें। इस मॉक ड्रिल के दौरान एक इमरजेंसी घंटी रखी जाएगी। जो इस बात की
जानकारी देंगी की भूकंप आने वाले है जिसके बाद इस मॉक ड्रिल की कार्यप्रणाली शुरू होगी। इसके अलावा इसमें अध्यक्ष आलोक सिंहा, एनडीआरएफ के संयुक्त सचिव डॉ थिरूप्पगज,एनडीआरएफ के कार्यकारी निदेशक संतोष कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित मोहन प्रसाद, एनडीएमए के पूर्व
सदस्य के एम सिंह के भी शामिल होने की संभावना है। 700 वालंटियर्स भी होगे शामिल इस मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन ने 700 वालंटियर्स रखने की
योजना बनाई है। जो लोगों को भूकंप से बचने का तरीका बताएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close