Uncategorized

आठ घंटे बाद कंटेनर ट्रैफिक पुलिस ने हटवाया

गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा की कोतवाली फेज-2 के सामने शुक्रवार तड़के एक कंटेनर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। कंटेनर का इंजन नाले में बाकी का हिस्सा सड़क पर पलट गया। इससे नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन यातायात प्रभावित रहा। कोतवाली के पास ही कंटेनर पटला था, लेकिन पुलिस को उसे हटाने में आठ घंटे का वक्त लग गया। पुलिस को यह भी नहीं पता था कि उनके क्षेत्र में कोई इस तरह की घटना हुई है।
मीडिया से ट्रक पलटने की बात का पता चला। जानकारी के मुताबिक कंटेनर को मिंटू निवासी बुलंदशहर चला रहा था। शुक्रवार सुबह तीन बजे कंटेनर अनियंत्रित होकर वैरियर तोड़ते हुए नाले में घुस गया। इसके बाद कंटेर सड़क पर पलट गया। सुबह लोगों के ऑफिस जाने का वक्त था। थाने के पास ही सड़क पर कंटेनर पलटा था। यातायात प्रभावित रहा, लेकिन कोवताली फेज-2 पुलिस ने उसे हटवाने की हजमत नहीं उठाई। आठ घंटे बाद यह कंटेनर ट्रैफिक पुलिस ने हटवाया था। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close