Uncategorized
आंधी में दर्जनों पेड़ गिरे, बिजली आपूर्ति बाधित
गौतम बुद्ध नगर :_ नोएडा में बीती रात में हल्की बूंदाबांदी के बाद आई तेज आंधी के चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। शहर के विभिन्न सेक्टरों समेत अलग-अलग गांवों में कई पेड़ टूट कर गिर गये। कुछ पेड़ तो पूरी तरह उखड़ गये। इसके अलावा कुछ सेक्टरों से बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की भी शिकायत सामने आयी। सेक्टर 22 और 34 में आंधी के चलते 11 हजार वोल्ट की तार में पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से बिजली की तार टूट कर अलग हो गई। जिसे ठीक करने में काफी समय लग गया। बिजली विभाग के एसडीओ सुलभ गर्ग ने बताया कि अचानक चली तेज आंधी के कारण इन सेक्टरों में पेड़ों की टहनी बिजली के तारों में चली गई थी। जिससे बिजली की तार टूट कर गिर गई थी। इस तार को ठीक करने के लिए समय लग गया। कहां-कहां गिरे पेड़ सेक्टर 12, 22, 54, 34, 33, 18, जलवायु विहार आदि इलाकों में पेड़ टूट कर गिरने का समाचार मिला है। वहीं सेक्टर 61 में एक पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया।