अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराई, फौजी और युवती घायल
गौतम बुद्ध नगर :- नोएडा की कोतवाली सेक्टर 58 क्षेत्र में तेज रफ्तार रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सेक्टर 56 रेडिसन होटल के पास डिवाडर से टकरा गई। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। घटना के में एक फौजी और एक युवती घायल हो गई।
पुलिस के मुताबिक नोएडा से हापुड़ जा रही रोडवेज बस सोमवार सुबह 6 बजे सेक्टर-56 में रेडिसन के सामने डिवाइडर से टकरा गई। मौके से आरोपी चालक बस छोडक़र फरार हो गया। बस में बैठे एक फौजी मनोज निवासी मेरठ और एक युवती घायल हो गई। परिचालक ने दोनों को सेक्टर-62 के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि मुकेश के परिजनों ने उन्हें मेरठ के अस्पताल में रेफर कराकर ले गए हैं। इस मामले में किसी ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी |
फौजी मनोज ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे थे। जब बस डिवाडर से टकराई। तो बस का सामने का शीशा टूट गया। झटका लगने पर मनोज बस बाहर आ गिरे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।